Shamli: वक्फ बिल संशोधन के फायदे भाजपा घर-घर जाकर बताएगी

धारा लक्ष्य समाचार

मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली 

शामली। मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि वक्फ संशोधन कर भाजपा ने उन मुस्लिम महिला पुरूष, और उनके बच्चों को फायदा पहुंचाने का काम किया है जो मुख्य धारा से आज तक नहीं जुड़ सके हैं।

जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने कहा वक्फ बिल संशोधन गरीब मुस्लिम कल्याण के लिए लाया गया गया है। कांग्रेस ने बिल में संशोधन कर इसके स्वरूप को बिगाड़ दिया था। पूरे देश में वक्फ की 37.8 लाख एकड भूमि है। जिससे एक खरब की आय हो सकती थी। लेकिन दुर्भाग्य से यह आए सिर्फ 166 करोड़ रुपये है। कांग्रेेस के कुछ बड़े नेताओं के अलावा अन्य विपक्षी नेताओं ने वक्फ की भूमि पर कब्जा जमाए रखा है।

वक्फ के दावों को लेकर जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि कई मामलों में आया है कि जहां कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए किसी गैर मुस्लिम की भूमि को किराए लिया बाद उस भूमि पर वक्फ यह कहकर दावा करता है कि यह धार्मिक कार्य के लिए वक्फ की गई है। केरल और तमिलनाडु में इसाईयों के चर्च और हिंदू मंदिरों को लेकर यही दावे किए गए हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। भाजपा ने वक्फ बाय यूजर को समाप्त किया है।

अब किसी सम्पत्ति को लेकर कोर्ट जाने का प्रावधान होगा। भाजपा की यही मंशा है कि वक्फ की संपत्ति से होने वाली कमाई से गरीब मुस्लिम महिला, पुरूष व बच्चों को मुख्य धारा में लाने का काम किया जाए। इस मौके पर एमएलसी वीरेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरबीर मलिक, पवन तरार, रामजीलाल कश्यप, सचिन जैन, भूपेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment