धारा लक्ष्य समाचार
मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली
शामली। श्रम विभाग द्वारा ईंट निर्माता समिति शामली के पदाधिकारीयों के साथ कार्यशाला आयोजित कर हीटवेव एवं लू प्रकोप से श्रमिकों को बचाने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें अपने ईट भटटों पर ठंडे पानी की उचित व्यावस्था रखने के निर्देश दिये।

मंगलवार को सहायक श्रमायुक्त आंचला पांडेय द्वारा ईंट निर्माता समिति शामली के पदाधिकारीयो के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं की विस्तृत से जानकारी दी गई।
ईंट निर्माण श्रमिकों को हीट वेव (लू-प्रकोप) से बचने के सुझाव दिए गए। इस अवसर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश प्रकाश गौतम, ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र मलिक, महामंत्री सुनील गोयल, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष डा. योगेंद्र, श्रीबिंद शर्मा, अजय संगल, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, राजेश कुमार, नवतेज प्रकाश तिवारी, मुनव्वर जंग, रितु आदि मौजूद रहे।