Saharanpur: राष्ट्रीय अंबेडकर समता सम्मेलन में डॉ. अंबेडकर के विचारों पर चलकर शिक्षित होने का किया आव्हान

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर देवबंद. नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेला पंडाल में राष्ट्रीय अंबेडकर समता सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह व सुशील जायसवाल द्वारा महापुरुषों के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर विधिवत रूप से किया गया।

मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए सत्येंद्र गौतम एडवोकेट ने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ पढ़ाई तक सीमित होना नहीं है शिक्षा के माध्यम से समाज को हर संभव सहयोग व सेवाएं देकर समाज का भला करना चाहिए उन्होंने सभी से संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के लिखित संविधान में नियत अधिकारों को पढ़कर अपने हक और अधिकारों के प्रति जागरूक होने की बात कहते हुए सभी से शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल रहे।

कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी सतीश गौतम ने शिक्षा को माध्यम बनाकर उच्च पदों पर आसीन होने की बात कही। कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार व भीम आर्मी संस्थापक सदस्य दीपक बौद्ध ने सभी का आभार जताते हुए सभी से समाज में सहयोग करने की बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संत अमर दास व संचालन पत्रकार एसडी गौतम ने किया। इस अवसर पर भीम आर्मी जय भीम प्रदेश प्रभारी दीपक सेठपुर, जिलाध्यक्ष भीम आर्मी (जय भीम) सन्नी गौतम मंडल प्रवक्ता एएसपी अजय कुमार एडवोकेट ने सभी से संतो महापुरुषों के वैचारिक आंदोलन को गति देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में आयोजक कमेटी द्वारा सभी अतिथियों को नीला गमछा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान चेयरमैन विपिन गर्ग, राजपाल सिंह कर्णवाल, अजय गांधी, राहुल राज गौतम, अजय पालीवाल, रमेश राज गौतम, एआईडीएसी जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, सुमित कपिल, अभय डालियान, ओमवीर सिंह, अतुल पातयाल, राजकुमार जाटव, सोनू कुमार, टिंकू राजा, कमल खन्ना, गायक वेदव्यास, मोहकम सिंह, सुभाष प्रधान, शुभम टपरिया, प्रमोद बौद्ध, कैलाश, अजीत दिनकर, राहुल खटोली, सिद्धार्थ बौद्धाचार्य, रोहित कर्णवाल, अविनाश खेवड़िया, अजीत बाबरे, सुमित बौद्ध, अमित जाटव व रिमोनित मौर्य समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts