नई दिल्ली: जयशंकर को विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों का समर्थन

रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पिछले कई दिनों के दौरान कई वैश्विक नेताओं के फोन आए हैं, जिन्होंने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। डॉ. जयशंकर ने इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और उनका समर्थन करने वालों को जवाबदेह ठहराने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का फोन आया। पहलगाम में आतंकवादी हमले की उनकी स्पष्ट निंदा की सराहना करता हूं। जवाबदेही के महत्व पर सहमत हूं।

डॉ. जयशंकर की संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री महामहिम अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से भी बात हुई है। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने की तत्काल आवश्यकता पर चर्चा की। इसके अलावा विदेश मंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा करने के लिए सिएरा लियोन के विदेश मंत्री टिमोथी मूसा काबा को धन्यवाद दिया।

अल्जीरियाई विदेश मंत्री अहमद अत्ताफ ने भी अपने भारतीय समकक्ष के साथ इसी तरह की चर्चा की, जिसके दौरान डॉ. जयशंकर ने अल्जीरिया के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और भारत-अल्जीरिया साझेदारी की मजबूती की पुष्टि की।

इसके साथ ही डॉ. जयशंकर ने अन्य कई विदेश मंत्रियों, जिनमें गुयाना के विदेश मंत्री ह्यूग हिल्टन टॉड, स्लोवेनिया के तानजा फाजोन, पनामा के जेवियर मार्टिनेज-आचा वास्क्वेज और साइप्रस के कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस के साथ भी इस मुद्दे पर विस्तृत बातचीत की।

विदेश मंत्री ने पहलगाम हमले की निंदा और एकजुटता के लिए इन सभी नेताओं की सराहना की। इससे पहले उन्होंने ग्रीक विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस और अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी से भी बात की थी और आतंकवाद के प्रति भारत के शून्य सहिष्णुता के दृढ़ रुख को दोहराया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts