सफदरगंज बाराबंकी । जब मांझी खुद नाव डुबाने पर तुल जाये तो वह नाव सुरक्षित कैसे बच सकती है ? जी हां तहसील नवाबगंज अन्तर्गत विकास खण्ड मसौली के बड़ागांव मे कुछ ऐसा ही हो रहा है । जिस लेखपाल पर सरकारी जमीनों की सुरक्षा का दायित्व होता है उसी की मिलीभगत से करोड़ो की कीमती सरकारी जमीन पर कब्जा करने तथा उस पर प्लाटिंग कराने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है ।
जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किये जाने पर स्थानीय लोगों ने प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर सरकारी भूमि को बचाने की गुहार लगाई है ।
हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ सिद्ध पीठ हनुमान गढी अयोध्या के जिला प्रभारी मोहित हिन्दू ने प्रदेश के मुख्य मंत्री तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रेषित पत्र मे कहा है कि ग्राम पंचायत बड़ागांव मे प्लाटिंग का कार्य करा रहे इस्लाम, चांद खां तथा संतोष वर्मा आदि हल्का लेखपाल प्रवेश कुमार तिवारी तथा उनके मुंशी उत्तम वर्मा से साठगांठ करके अपनी क्रय की गई भूमि गाटा संख्या 176 से सटी ग्राम पंचायत की परती भूमि गाटा संख्या 185 पर भी कब्जा करके प्लाटिंग कार्य करा रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि रोड के किनारे स्थित उक्त सरकारी भूमि करोड़ो की कीमती है । शिकायत कर्ता ने तहसील दिवस मे प्रकरण की शिकायत की थी किन्तु मामला हल्का लेखपाल से जुड़ा होने के कारण कोई प्रभावी कार्रवाई नही हुई । सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत बड़ागांव मे चल रही प्लाटिंग मे क्षेत्रीय लेखपाल और उनके मुंशी 20 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं ।

राजस्व विभाग के अधिकारियो की ढिलाई और कर्मचारियों की साठगांठ से क्षेत्र मे सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बड़े पैमाने पर चल रहा है । बड़ागांव मे हीं गाटा संख्या 890/0•841 हे• राजस्व अभिलेखों मे श्रेणी 6 (1) तालाब के खाते मे दर्ज है
जिसपर विपिन कुमार अवैध रूप से काबिज हैं शिकायत हुई हल्का लेखपाल ने कब्जेदार को 28-08-24 को नोटिस जारी की कि वह 03-09-24 से पहले अपना कब्जा हटा ले लेकिन अवैध कब्जे को हटाने की कोई कार्रवाई नही की गई ।
इसी तरह मसौली मे गाटा संख्या 1060 /0•053 हे• बंजर खाते मे दर्ज है जिसे पड़ोस के काश्तकार राजेश कुमार मौर्य ने अपनी भूमि मे मिला कर उस पर अवैध तरीके से बाउण्ड्री- वाल बना लिया है । मसौली मे हीं तालाब गाटा संख्या 126/ 2•965 हे• के अंश भाग पर मोहम्मद शाबिर पुत्र मो• वारिस ने अवैध तरीके से पक्की नीव का निर्माण कर लिया है ।
मसौली के राजस्व निरीक्षक ने 21-02-25 को आख्या प्रेषित कर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की मांग की थी लेकिन अवैधानिक कब्जा बदस्तूर जारी है ।
