Shamli: सपाईयों पर बेहद शर्मनाक कृत्य करने का आरोप लगाया

धारा लक्ष्य समाचार शामली

मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली

शामली। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष बादल गौतम ने सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो डा. बीआर अंबेडकर के साथ लगाये जाने पर आपत्ति दर्ज की है। उन्होने सपाईयों पर यह बेहद शर्मनाक कृत्य करने का आरोप लगाया है।

बुधवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष बादल गौतम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का फोटो आधा काटकर लगाया गया जोकि बहुत ही निंदनीय है। इस कृत्य की कड़ी निंदा करते है। समाजवादी पार्टी हमेशा पीडीए की बात करती है ।

और दूसरी तरफ इस पार्टी के कार्यकर्ता बाबा साहब का आधा फोटो लगाकर उनका अपमान कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस कृत्य पर मौन धारण किये हुए हैं। इसका सीधा अर्थ है कि बाबा साहब के इस अपमान जनक कृत्य में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मूक सहमति है।

दलित समाज के सभी लोग बाबा साहब का यह अपमान कदापि सहन नहीं करेंगे। उन्होने अखिलेश यादव से इस कृत्य के लिए माफी मांगने की मांग की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts