संदना के उर्दहा गांव में महोली, महमूदाबाद,संदना की वन टीम ने कांबिंग की
श्यामा कुमार मौर्य
धारालक्ष्य समाचार
सीतापुर/ मिश्रिख: संदना क्षेत्र के उर्दहा गांव में दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने जंगली जानवर को देखा, रात भर कुत्ते भोंकते रहे ।उधर वन विभाग की में शामिल महोली ,महमूदाबाद, और संदना के वन कर्मियों ने गांव में कांबिंग की । क्षेत्रीय वन दरोगा ऋषभ सिंह तोमर का कहना है पिंजरा लगाने के लिए रूट ट्रेस किया जा रहा है।
उर्दहा निवासी ग्रामीण श्यामसुंदर ,रामराज ,सुरेश सिंह, सुशील सिंह ,उमेश ,रामचंद्र, रग्घू ,लल्ला सिंह आदि का कहना है गांव के पूर्व दिशा में करीब ग्यारह बजे रात में फिर बाग जैसा जानवर दिखा ।
ग्रामीणों के शोरगुल के बाद कुत्तों ने दौड़ा लिया ।
दहशत के बीच रात भर ग्रामीण जागते रहे ।सुबह होने पर वन विभाग की टीम में शामिल वन दरोगा अक्षय पांडे ,विजय कुमार , महमूदाबाद टीम के शामिल वन दरोगा निमिष चौहान,आनंद कुमार आदि लोग गांव पहुंचे। ग्रामीणों के साथ वन टीम ने गोमती नदी के किनारों के जंगलों में कांबिंग की।

गांव में पूरी तरह से दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताते चलें दो दिन पूर्व में भी
संदना इलाके के इसी गांव में जंगली जानवर ने जेसीबी चालक पर हमला किया ।और एक गाय के बछड़े को अपना निवाला बना लिया था।
बताते हैं कि गांव के पूरब अमन सिंह,मान सिंह खेत में जेसीबी चला रहे थे इसी बीच बाघ ने जेसीबी पर हमला कर दिया था ।किसी तरह जान बचाकर जेसीबी लेकर निकल गए।
शोर गुलशन कर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए । अब ग्रामीण काफी डरे हुए हैं, ग्रामीणों ने पुलिस विभाग का भी सहारा लेने की मांग की है ।
रात में पुलिस ग्रस्त बढ़ाने की मांग की है।
