Saharanpur: शहर में भ्रमण कर नगरायुक्त ने लिया डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का जायजा

विभिन्न वार्डो में कूड़ाघरों, नालों और एमआरएफ सेंटरों का किया निरीक्षण 

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज सुबह शहर में भ्रमण कर अनेक वार्डो के कूड़ाघरों, एमआरएफ सेंटरों का निरीक्षण किया और मौहल्ला समितियों के लोगों से मुलाकात कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का जायजा लिया। उन्होंने अनेक स्थानों पर नाला सफाई का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

नगरायुक्त शिपू गिरि आज सुबह निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 18 के आईटीसी रोड स्थित साहिब जी नगर पहुंचे और कॉलोनीवासियों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी लेते हुए कूड़ा संग्रह करने वाले कर्मचारियों द्वारा दी जा रही यूजर चार्ज की रसीदें देखी।

कॉलोनी के कुछ लोगों ने नगरायुक्त को बताया कि वे कूडे़ से कम्पोस्ट बनाकर स्वयं ही उसका निस्तारण कर रहे हैं। उन्होंने खाली प्लाट में पानी भरा देखकर प्लाट स्वामी नोटिस भेजने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने वार्ड 24 में कचहरी पुल के निकट बने कूड़ाघर का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक अमर ज्योति से उनके फील्ड में आने का समय और आने के बाद क्या-क्या काम किया की जानकारी लेने के साथ ही मस्टररोल की जांच की।

वार्ड 54 में पुराने घास कांटे के पास स्पेस सोसायटी द्वारा संचालित एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सोसायटी के रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की संख्या, हर दिन आने वाले कूडे़ की मात्रा, कूड़ा पृथक्करण तथा गीले कूडे़ का क्या करते है आदि की जानकारी ली।

संचालक मदन भारती ने बताया कि गीले कूड़े से कम्पोस्ट खाद तैयार की जा रही है। उन्होंने नवादा रोड स्थित वेद विहार कॉलोनी में भी मौहल्ला समिति के सदस्यों से बात कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी ली।इसके अलावा नगरायुक्त ने वार्ड 62 में जेबीएस इण्टर कॉलेज के पास मेन रोड पर नाला सफाई देखी और सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने वार्ड 68 में भी नाला सफाई का निरीक्षण किया और रोस्टर बनाकर नालों की सफाई कराने को कहा। उन्होंने वार्ड 9-10 काजीपुरा, फतेहपुर जट में भी नालों का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा द्वारा पानी निकासी न होने की ओर ध्यान दिलाये जाने पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त काजीपुरा शौचालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीन शाह, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद, सफाई निरीक्षक सोमकुमार, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts