Bahraich News:लापता नाबालिक लड़की मिली मोबाइल विवाद के बाद घर छोड़कर रिस्तेदार के यहाँ चली गई थी लड़की

धारा लक्ष्य समाचार

बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मुस्तफाबाद की रहने वाली यह लड़की मोबाइल फोन को लेकर परिवार से विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई थी।

“लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू की।

“जरवल रोड-गोंडा मार्ग पर स्थित ज्योति फ्यूल सेंटर के पास स्थानीय लोगों ने एक किशोरी को काफी देर से खड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार और महिला आरक्षी अनुराधा मौके पर पहुंचे। वे किशोरी को थाने ले आए।

“थाने में किशोरी का बयान दर्ज किया गया। उसने बताया कि घर में मोबाइल फोन को लेकर परिजनों से विवाद हो गया था। इसी नाराजगी में वह अपनी मर्जी से करनैलगंज में रिश्तेदारों के यहां चली गई थी।

“उपनिरीक्षक रंजीत भारती ने बताया कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मंगलवार को उसका न्यायालय में बयान दर्ज किया जाएगा। किशोरी के सकुशल मिलने से परिवार ने राहत की सांस ली है।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts