Shamli news: आंदोलन विपक्ष का अहम हिस्सा- रविन्द्र प्रधान जोगी

धारा लक्ष्य समाचार शामली  मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली

शामली – समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जिला मुख्यालो पर सपा नेताओं द्वारा रामजीलाल सुमन सपा सांसद की सुरक्षा हेतु महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम ज्ञापन पत्र दिया, जिसमे जनपद शामली में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की ओर से रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश उपाध्यक्ष )के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष जलालाबाद मो.हम्माद द्वारा उपजिलाधिकारी एस.डी.एम हामिद अख्तर को ज्ञापन पत्र दिया।

, ज्ञापन पत्र में 27 अप्रेल की घटना जिसमे सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हाइवे में टायर फेकने से दर्जनों गाड़ियों का दुर्घटना ग्रस्त हो जाना, एवं करणी सेना द्वारा शोशल मीडिया पर भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी देना,।

जिससे पिछड़ा दलित मुस्लिम समाज की एकता में करणी सेना जैसे संघटनो से नफ़रती सन्देश फैले इससे पहले महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रतिबंध ( रोक )लगाई जाये एवं संघटन की मान्यता रद्द की जाये, सपा सांसद की जानमाल हेतु भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे उनको z+सुरक्षा मुहैया कराई जाई,।

सपा नेता रविन्द्र प्रधान जोगी ने कहा की आंदोलन सरकार को विपक्ष द्वारा जगाने का कार्य करता है, जो की विपक्ष की अहम राजनैतिक हिस्सा होता है,साथ रहें मो. हम्माद,डा. अनुज सैनी, गौरव जोगी,अंजूएवं दिलबहार मनिहार!!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts