धारा लक्ष्य समाचार
“बहराइच के बलहा विकासखंड की ग्राम पंचायत महोली शेरखान में तीन इंडिया मार्क हैंडपंप पिछले 5 महीने से खराब हैं। ये हैंडपंप पंचायत भवन के पास, फैजू के घर के पास और अली पुत्र हुसैन के घर के सामने स्थित है
“पंचायत भवन के पास रहने वाली शिव देवी ने बताया कि खराब हैंडपंप से आसपास के लोग परेशान हैं। इमाम, नन्ही, बाराती और बजरंगी जैसे स्थानीय निवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है

“फैजू के घर के पास के हैंडपंप की खराब स्थिति से कई लोग प्रभावित हैं। शेर अली, जाहिद अली, सलीम, इरशाद अली, फैयाज, फारूक और बाजे खान ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में राहगीरों और पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था आवश्यक है।
“ग्राम प्रधान नादिरा खान, पंचायत अधिकारी शाहिद अली और रोजगार सेवक मुबारक खान इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी बलहा से हैंडपंपों की मरम्मत कराने की मांग की है।”
