Shamli news: दलित सांसद के हमलावरों को योगी सरकार का संरक्षण-सुधीर पंवार

धारा लक्ष्य समाचार शामली 

 मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली

शामली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दलित सांसद रामजी लाल सुमन पर आगरा व अलीगढ़ में करणी सेना द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में गुरूवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

गुरूवर को समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष सलेक चंद के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शांति पूर्वक धरना दिया और सरकार की दलित विरोधी नीतियों पर जमकर हल्ला बोला। सलेक चंद ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही दलित विरोधी हैं तथा सरकारी नीतियों के माध्यम से मनुवादी व्यवस्था लागू करना चाहते हैं। जिसका दलित समाज विरोध कर रहा है।

अरविंद झंझोट व समाजवादी महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष अर्चना चौधरी ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अपराध बढ़े है। पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि भाजपा दलितों को ताक़त के आधार पर चुप करना चाहती है,जिससे उनका हक छीना जा सके।

उन्होंने कहा कि बिना सरकारी संरक्षण के किसी की हिम्मत नहीं है कि वो दलित सांसद के घर एवं गाड़ी पर प्राणघातक हमला कर दे। उन्होने सांसद पर किए गए हमलों की जांच कर कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर जावेद जंग, अनुज जावला, राव तफरूज, भूपेन्द्र सैनी, अमरदीप पंवार, मांगेराम प्रधान, मुस्तफा प्रधान, मुनत्याज पार्षद, सावन जयंत, संजीव राझड, गोपाल कश्यप, सचिन प्रधान आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts