धारा लक्ष्य समाचार शामली
मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली
शामली। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा एवं स्वायत शासन कर्मचारी संगठन दोनों यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सफाई कर्मियों को एक बैंग देकर सम्मानित किया गया।
गुरूवार को यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार वाल्मीकि व अमित कुमार तेश्वर, महासचिव अश्वनी तेश्वर व विनोद निर्वाल के संयुक्त प्रयास से एक मई को मजदूर दिवस कार्यक्रम हुआ। मौके पर नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल एवं अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी, सफाई खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी के द्वारा सभी सफाई नायक,

कार्य वाहक सफाई नायकों को नगर पालिका परिषद शामली की 25 वार्ड में सफाई व्यवस्था कराये जाने के लिए सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर व बैग देकर सभी सुपरवाईजर का सम्मान किया और सभी को निर्देश दिया कि अपनी-अपनी वार्डों में गर्मी के मौसम को देखते हुए।
और बेहतर सफाई व्यवस्था रखें ताकि नगर क्षेत्र शामली की जनता को सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो पाए। इस अवसर पर राजन पाहिवाल, दीपक चंद्रा, धर्मेंद्र झंझोट, मनीष गहलोत, सचिन तेश्वर, अनुज चावला, अश्वनी पारचा आदि मौजूद रहे।
