रामकुमार गौतम धारा लक्ष्य समाचार
बिहारीगढ़। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में डाट काली मंदिर के समीप दोपहर करीब डेढ़ बजे दो ट्रक आमने-सामने खराब हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड गई, वाहन चालक कुछ देर तक इस बात का इंतजार करते रहे कि उन्हें रास्ता मिल जाएगा, ।

लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग जाने से भीषण गर्मी की वजह से राहगीर परेशान हो गए। जानकारी करने पर मोहण्ड पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार तेवतिया ने बताया कि सूचना मिलते ही मोहण्ड पुलिस चौकी से स्टाफ मौके पर भेजा गया है, धीरे धीरे वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कराने की कोशिश करते हुए खराब हुए सिमेंट से लदे हुए ट्रक को सड़क के बीच से हटाकर व्यवस्था बहाल कराई जा रही है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
