Barabanki news: पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे की सर्विस रोड के किनारे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिलने से हडकम्प।

त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के चंदीखेड़ा मजरे त्रिवेदीगंज गाँव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे की सर्विस रोड के किनारे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिलने से हडकम्प। घटना की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड के किनारे चंदीखेड़ा गांव के समीप आज बृहस्पतिवार सुबह करीब 7:30 बजे एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ ग्रामीणों व राहगीरों द्वारा देखा गया।

जिसकी सूचना के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना फौरन ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी लोनीकटरा दोमित्र सेन रावत व कोतवाल हैदरगढ़ अजय प्रकाश त्रिपाठी भी पुलिस बाल के साथ मौके पर पहुंच गये।

जिसके बाद शव का शिनाख्त कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के गनेशपुर मजरे बबुआपुर गाँव निवासी अमरजीत सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र राम शंकर सिंह के रूप में हुई। मृतक के चेहरे पर चोंट के निशाने जिसके चलते लोग तरह के कयास लगा रहे हैं कोई कह रहा है कि गिरकर मौंत हुई है या फिर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।

मृतक के नशे के आदी होने की बात भी निकल कर सामने आ रही है। उधर पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड की भी टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पुलिस द्वारा भेज दिया गया है।

परिजनों के मुताबिक मृतक अमरजीत सिंह कल बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे गाँव से त्रिवेदीगंज के लिए जाने की बात कहकर निकाला था। जिसके आज सुबह उसका शव पड़ा हुआ मिलने की सूचना से घर में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक लोनीकटरा दोमित्र सेन रावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है जांच पड़ताल की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts