Barabanki News: मोहित हिंदू की अगुवाई में बांसा में फूंका गया पाकिस्तान का पुतला 

धारा लक्ष्य समाचार

मसौली बाराबंकी । गुरुवार को हिंदू सुरक्षा सेवा संघ सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या के जिला प्रभारी मोहित हिंदू की अगुवाई में बांसा चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका गया ।

जिला प्रभारी मोहित हिंदू ने कहा कि इस तरह के कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। अब ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है उन्होंने कहा कि अब इन आतंकवादियों के साथ-साथ इनके आका पाकिस्तान के खराब दिन शुरु हो गए हैं।

अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है। दुर्गा मंदिर से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बांसा चौराहे पर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की गई। पुतला दहन में नितिन मौर्य,

डा सुधाकर सोनी, मन्नू रावत बांसा, जितेंद्र , नंदकिशोर बाथम, कपिल मौर्य, दीपक नाग, विजय रावत, पवन विश्वकर्मा, राममिलन यादव, अभय ठाकुर, अमरेश पाल, ब्रजलाल ठाकुर, जसवंत यादव, शालू मौर्य, रोशन रावत, भल्लू बाबा, मनीष पाठक, मनोज कश्यप, आशीष कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts