Shamli news: हिस्ट्रीशीटर ने सभासद के घर की फायरिंग

मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली 

मुकदमे में फैसला नहीं करने पर धमकी देने का भी आरोप

पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे किए बरामद

धारा लक्ष्य समाचार शामली

कैराना। मारपीट के मुकदमे में फैसला नहीं करने पर हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी ने पालिका के वार्ड सभासद के घर फायरिंग कर दी। इस दौरान सभासद बाल—बाल बच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी रईस अहमद ने बताया कि वह नगरपालिका के वार्ड नंबर—11 से मौजूदा सभासद है। सभासद के अनुसार, लगभग चार माह पूर्व कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी ने अपने साथी निजाम के साथ मिलकर उनके साथ झगड़ा किया था और मारपीट की थी।

आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था। घटना के संबंध में उनकी ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस समय आरोपी महिला राशन डीलर से रंगदारी के मामले में भी वांछित था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था।

वर्तमान में हिस्ट्रीशीटर धुरी जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। सभासद का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी द्वारा मुकदमे में फैसला करने और न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। गुरुवार की शाम भी हिस्ट्रीशीटर ने उनके बेटे व भतीजे को धमकी दी।

घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई थी। इसके बाद रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी दुस्साहस दिखाते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ सभासद के घर पहुंचा। सभासद का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग कर दी।

उनके घर में घुसकर भी जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल—बाल बच गए। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए और पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की गई।

सभासद ने हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में मुकदम दर्ज किया जा रहा है

मुकीम गैंग से भी जुड़े थे धुरी के तार

हिस्ट्रीशीटर इनाम धुरी के विरूद्ध रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला करने, छेड़छाड़ व गुंडा अधिनियम आदि के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। तत्कालीन पालिकाध्यक्ष राशिद अली के आवास पर 2016 में जब फायरिंग हुई थी,

उसमें मुकीम गैंग का नाम सामने आया है। इस घटना में पुलिस ने खुलासा किया था कि इनाम धुरी हमले के लिए फील्डिंग जमाने में शामिल रहा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts