Mumbai news: ‘चलो कपड़े उतारो..’ उल्लू ऐप के अश्लील शो House Arrest पर मचा बवाल, NCW ने एजाज खान पर लिया बड़ा एक्शन

बीते कई दिनों से एजाज खान (Ajaz Khan) के रिएयलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ (House Arrest) को लेकर लोग बैन की मांग कर रहे थे. इस शो में अश्लीलता की सारी सीमाएं पार कर दी गई थी. जिसके बाद से लोगों का गुस्सा फूटा और वो इसके बैन की मांग करने लगे.

इस शो के वीडियो वायरल होने के बाद उल्लू ऐप ने इस शो के सारे एपिसोड को अपनी साइट से हटा दिए हैं. अभी तक शो को बैन नहीं किया गया है. हालांकि, बैन की मांग लगातार हो रही है. इतना ही नहीं एनसीडब्ल्यू ने इस मामले को लेकर शो के होस्ट एजाज खान को तलब किया है.

‘हाउस अरेस्ट’ शो में शो की महिला कंटेस्टेंट को कैमरे के सामने कपड़े उतारने और सेक्स की पोजीशन दिखाने के लिए कहा गया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इन वीडियो को देखकर लोग इतने भड़क गए कि हर जगह इस शो की थू-थू हो रही है. ऐसे महाराष्ट्र स्टेट वूमन कमिश्नर रुपाली चाकणकर ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा. इस पत्र में शो के प्रसारण पर बैन लगाने की मांग की.

इस पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें लिखा है- ‘उल्लू या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले हाउस अरेस्ट के नाम के शो में एजाज खान, सहभागी महिलाओं और पुरुषों से अश्लील सवाल पूछकर आपत्तिजनक प्रदर्शन करने के लिए कह रहे हैं. वे महिलाओं से उनके शरीर पर पहने कपड़े उतारने के लिए कहकर इसके लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं.

ऐसे वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं.’ आपत्तिजनक और अश्लील कंटेट दिखाने को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान के अलावा उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन भेजा है. जिसके तहत दोनों को 9 मई को पेश होना होगा. आपको बता दें, एजाज खान का विवादों से गहरा नाता रहा है. इनसे जुड़े कई सारे विवाद हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts