धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। बंकी ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गंदिया के मुख्य मार्ग पर सरकारी पाइप रोड के किनारे बिना संकेतक के ढेर कर दिये गये, जिनको देखकर दिन में तो किसी तरह से निकला जा सकता है, लेकिन रात के अंधेरे में यह काले रंग के पाइप जोखिम भरे हो जाते हैं,
इस मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं है, सिर्फ इधर से गुजरने वाले वाहन स्वयं के वाहन की लाइट के भरोसे अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। मालूम हो कि यह रास्ता कई ग्रामों को जोड़ते हुए ग्राम गदिया का मुख्य मार्ग है जो हाइवे से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गदिया के मुख्य मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले राहगीर इन पाइपों के बिना संकेतक के पड़े होने के कारण दहशत जदा है, लोगों ने बताया कि यहां के रास्ते पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, जान को हथेली पर लेकर निकलना पड़ता है। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों ने बताया।

कि स्थानीय प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। काले रंग के कारण रोड पर पड़े पाइप काल बने हुए जो रास्ते में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं, जिनको हटवाया जाना अति आवश्यक है। कभी-कभी कई वाहन एक-साथ रोड पर आ जाते हैं तो निकलने में काफी दिक्कत होती है, जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान देगा या चालक समस्याओं से जूझते हुए अपने गंतव्य को रवाना होते रहेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
यह एक गंभीर मुद्दा है जिसमें सड़क सुरक्षा खतरे में है। बिना संकेतक के पाइप सड़क पर पड़े होने से दुर्घटनाएं हो सकती हैं, खासकर रात के समय जब प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। स्थानीय प्रशासन को इस समस्या का समाधान करना चाहिए और पाइपों को हटाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के उपाय करने चाहिए।
