सिरौली गौसपुर बाराबंकी
प्राइम वन कंपनी के मनमानी को लेकर बिजली संविदा कर्मियों का गुस्सा फुट चुका है। सांकेतिक धरना के बीच जमकर नारेबाजी की गई।
पावर कॉरपोरेशन के विद्युत केंद्र सिरौली गौसपुर के संविदा कर्मचारियों को दो माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसकी 3 बजे से 5 बजे तक सांकेतिक धरना चल रही है। प्राइम वन कंपनी से संविदा कर्मियों को हटाए जाने कि आई खबर से शुक्रवार को उनका गुस्सा फूट गया।

उपकेंद्र पर बिजली मजदूर संगठन के बैनर के नीचे संविदाकर्मी एकत्र होकर मजदूर संगठन जिंदाबाद, न्याय करो या कुर्सी छोड़ो, हटाए गए संविदा कर्मी वापस वापस लो के नारे लगाते रहे। सभी संविदा कर्मी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे रहे। खंड अध्यक्ष अंकित ने बताया कि मांगे पूरी नहीं हुई तो शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिषर पहुंचकर धरना दिया जाएगा।
इस मौके पर लालजी पप्पू लवलेश सुनील धीरेंद्र सिंह पिंटू सुशील मोहित परमानंद मंसाराम आदि मौजूद रहे।
