बाराबंकी। जिला अस्पताल में शनिवार को ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय अस्पताल में मरीज, तीमारदार और स्टाफ मौजूद थे। उक्त घटना में कोई भी मरीज-स्टाफ हताहत नहीं सभी सुरक्षित रहे।
सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई। दमकल कर्मी 20 मिनट में मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रांसफार्मर पर पानी डालकर आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। अधीक्षक जिला अस्पताल विनोद पाल सिंह के अनुसार सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
ओपीडी में मौजूद डॉक्टर सुरक्षा के लिए बाहर निकल आए। मरीजों में कुछ समय के लिए घबराहट फैल गई। स्थिति अब सामान्य हो चुकी है।
