धीर सिंह
धारा लक्ष्य समाचार
सहारनपुर।
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक धारा लक्ष्य समाचार पत्र के संपादक सुधीर शर्मा पहुंचे सहारनपुर। जहां पर मंडल सहारनपुर टीम ने फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया। सहारनपुर टीम ने माता शाकुंभरी की एक तस्वीर भेंट की और गले में सोल डालकर संपादक को सम्मानित किया। संपादक महोदय के साथ आए उप संपादक शिवांशु मिश्रा, स्टेट हेड वेद प्रकाश तिवारी, रवि यज्ञ सैनी कभी फूल माला उसे स्वागत किया गया।
संपादक सुधीर शर्मा ने सभी टीम को ईमानदारी के साथ काम करने को कहा। इसके बाद संपादक सुधीर शर्मा सहारनपुर मंडल की पूरी टीम के साथ माता शाकुंभरी पहुंचे। शाकंभरी माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।
मंडल प्रभारी संदीप कुमार, मंडल सह प्रभारी धीर सिंह, बिहारीगढ़ संवाददाता रामकुमार गौतम, छुटमलपुर संवाददाता राजकुमार सैनी, देवबंद से वैभव गुप्ता, नागल से इख़लाक, सरसावा से सनी कुमार, ननौता से अमरजीत सिंह, कैमरामैन सलीम, जनपद शामली प्रभारी मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे।
