शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार से देश का दुर्भाग्य डॉक्टर अशोक मलिक

धारा लक्ष्य समाचार

सहारनपुर , लेबर कॉलोनी स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल में हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट के उत्तीर्ण प्रतिभाओं के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता डॉक्टर अशोक मलिक ने कहा की निजी स्कूलों के द्वारा कड़ी मेहनत और परिश्रम का फल है कि कॉलेज स्तर से लेकर जनपद स्तर और प्रदेश स्तर पर निजी स्कूलों के ही छात्र छात्राओं ने विशेष स्थान प्राप्त कर साबित कर दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका है।

मैथ और साइंस का टीचर जावेद सर की कड़ी मेहनत उनके कार्य कुशलता रंग लाई है शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार एक कलंक है और यह देश का दुर्भाग्य भी है।

कक्षा दसवीं एलिना 86% राधिका 81% संध्या 78 दीपांशी 78% दीपशिखा काजल 75 प्रतिशत 12 th कक्षा में खुशी सैनी 78% वंशिका 78 सुप्रिया क्षेत्र बादल कर खुशी तनीषा महक 73% अंक प्राप्त कर विशेष स्थान प्राप्त कर अपने मां-बाप एवं स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस अवसर पर मोहम्मद जावेद सर सुमित दीपांशु कृष्ण शिवम अनस निषाद अजय प्रिंस वंश हैप्पी बदल अंजेश विजय खुशबू पायल तनीषा सुप्रिया खुशी सैनी खुशी वंशिका महक अलीना सागुल राधिका संध्या दीपिका प्रियांशी शुप्रिया बानी पायल आदि उपस्थित रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts