Shamli news: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ

 धारा लक्ष्य समाचार मनोज चौधरी ब्यूरो चीफ शामली

शामली। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों व कार्यकर्ताओं ने आहुति प्रदान कर भगवान से दिवंगत आत्मा को शंाति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की।

मंगलवार को शहर के भैंसवाल रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य यजमान सदर विधायक प्रसन्न चौधरी रहे।

इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुति प्रदान की और श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चैयरमेन ने चौधरी अजित सिंह के जीवन प्रकाश डाला। कहा कि चौधरी अजित सिंह ने हमेशा किसानों, मजदूरों की आवाज को बुलंद करने का काम किया।

जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने कहा कि स्व चौधरी अजित सिंह ने हमेशा सभी को एकजुट करके हमेशा भाईचारे का संदेश दिया। उन्होने किसानों के लिए अनेकों लडाईयां लडी है। इस दौरान विधायक अशरफ अली खान, पूर्व विधायक राव वारिस, श्रषिराज राझड, अरविंद झाल, जिला पंचायत सदस्य उमेश पंवार, मुकेश सैनी, राजन जावला, सनोज टोंडा, रविन्द्र सोंटा, उमरदीन मंसूरी, डा. मुबारक अली आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts