Barabanki News: पीएम.श्री. केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर एवं केंद्रीय विद्यालय बक्शी का तालाब में होगी 54 वी. के.वि.स. कबड्डी U-17 की खिताबी जंग

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में चल रही 54 सी कें. वि.स. संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन अत्यंत रोमांचक रहा । जहां प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों ने हैंडबॉल ,शूटिंग ,कबड्डी ,हॉकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दम- खम दिखाया।

जहां कबड्डी के खेल में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर फाइनल में अपनी जगह बनाते हुए केंद्रीय विद्यालय बक्शी के तालाब को कल होने वाले रोमांचक खिताबी जंग के लिए ललकार दी है तो वहीं हॉकी में खेले गए मैचो में पहले मैच में सीतापुर शिफ्ट -1 ने शाहजहांपुर को 4-1 से मात दी और दूसरे मैच में कें.वि. आई.वी.आर.आई बरेली एवं सीतापुर शिफ्ट-2 के मध्य मैच टाई रहा ।

हैंडबॉल प्रतियोगिता में के.वि . आर.डी.एस.ओ लखनऊ की U-14 टीम ने के.वि . बरेली कैंट को पराजित कर प्रतियोगिता को जीत लिया। शूटिंग के मैच में भी विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाते हुए आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए अपना टिकट कटवाया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts