धारा लक्ष्य समाचार मनोज चौधरी ब्यूरो चीफ शामली
कांधला रालोद प्रदेश महासचिव के नगर में पहुंचने पर उनके समर्थकों के द्वारा उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को पार्टी की रीति व नीतियों का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया।
बुधवार को नगर में रालोद के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव उमादत्त शर्मा नगर के मौहल्ला सरावज्ञान स्थित पवन कंसल के आवास पर पहुंचे, जहा पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उनका स्वागत करते हुए पवन कंसल ने कहा कि क्षेत्र के गांव सुन्ना से निकलकर अपने संघर्षों के दम पर आज उमादत्त शर्मा ने रालोद में प्रदेश महासचिव तक का सफर संघर्षों के साथ तय किया है।

उनके प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त होने से उनके पैतृक गांव के साथ साथ क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है। इस दौरान उमादत्त शर्मा ने अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब चौधरी जयंत चौधरी की नीतियों के कारण ही संभव हो पाया है। राष्ट्रीय लोकदल गरीब व मजदूरों की पार्टी है,
जो अंतिम पंक्ति में खड़े अपने कार्यकर्ता का भी ध्यान रखती है वह सबको साथ लेकर चलती है। पार्टी ने उनको यह जिम्मेदारी सौंप कर उन पर जो विश्वास जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने सभी समर्थकों से पार्टी की नीतियों का जन जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए चौधरी जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख डा विनोद मलिक, राजीव शर्मा, डा रामकुमार शर्मा, जावेद जंग, छत्रपाल शर्मा, लियाकत खान, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
