धारा लक्ष्य समाचार
बेहट।
बृहस्पतिवार को तहसील बेहट के ग्राम लोदीपुर में स्थित सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन एवं भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा हेतु यूथ फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट भेंटकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋतु सैनी एवं कॉलेज के संरक्षक मास्टर धनीराम सैनी ने किया।
ऋतु सैनी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है रक्तदान करने से हार्ट से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा भी काफी हद तक कम हो सकता है। आपको बता दें कि रक्तदान करते रहने से नए ब्लड सेल्स का निर्माण तेजी से होता है। ब्लड डोनेशन आपकी ओवरऑल हेल्थ को इम्प्रूव करने में कारगर साबित हो सकता है।
इस दौरान मुख्य रूप से मा. रविंद्र सैनी,कमलजीत सिंह लूथरा,डॉ.बृजेश धीमान,डॉ.मोहनलाल सैनी ललित कुमार,प्रांकुर सैनी,हिमांशु सैनी,सतीश कुमार सैनी, जोनी कश्यप,विजय कश्यप, डॉ.शानू,डॉ.मांगेराम सैनी, मा.साकेत सैनी व भारत सिंह मौजूद रहे।
