बड़ी नहर के पास हुई वारदात
धारा लक्ष्य समाचार
अमेठी, क्राइम के ग्राफ को बदमाशों द्वारा दिनों दिन बढ़ावा दिया जा रहा जहां एक तरफ माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा क्राइम को रोकने का अथक प्रयास किया जा रहा वही बदमाशों द्वारा चोरी-छीनैती की घटनाओं को अंजाम देकर सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया जा रहा। और इन्हें सरकार का कोई खौफ भी नजर नहीं आता। जिससे आए दिन किसी न किसी को इस घटना का शिकार होना ही पड़ता है।

अवगत कराते चलें जिले के गोरियाबाद से एक घटना सामने आई जहां जगदीशपुर (निहालगढ़) का रहने वाला मुकेश कुमार 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अपने ननिहाल आया था और मुकेश कुमार बैंक मित्र का कार्य करता है।
जो कि जामों बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने अपने सगे संबंधी का बीसी पॉइंट खोल रखा है। जिसमें की यह अपने ननिहाल से आज सुबह 10:00 बजे जामों के लिए निकला तो वहीं करीब एक किलोमीटर जाने पर बड़ी नहर छत्ता का पुरवा गांव के नजदीक एक अज्ञात बदमाश आया और असलहा दिखा कर बोला जो गाड़ी में है निकाल दो और गाली गलौज करने लगा। वहीं असलहे की आहत से मुकेश ने अपनी गाड़ी की तलाशी दे डाली। फिलहाल गाड़ी में कोई कैश बरामद नहीं हुआ। तो बदमाश गाली देते हुए फरार हो गया ।
जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो संबंधित थाने पर जाकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी । अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन की कार्यवाही किस तरह नजर आती है।
