थाना प्रभारी की त्वरित कार्यवाही से अवैध कार्य करने वालो में अफरातफरी
धारा लक्ष्य समाचार
छुटमलपुर।बीती रात थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा पुंडीर में जेसीबी द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना न पुलिस को थी न किसी संबंधित अधिकारी के पास उक्त खनन की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस हरकत मे आई और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक जेसीबी कब्जे में लेकर सीज किया ।

वही उक्त खनन पर कार्यवाही के बाद खनन कारोबारियों में हडकंप मच गया है ।बताते चले थाना प्रभारी द्वारा लगातार पूर्व में भी अवैध मिट्टी खनन में कार्यवाही कर जेसीबी सीज की थी ।
वही थाना प्रभारी द्वारा की गई उक्त कार्यवाही के बाद खनन कारोबार करने वालो में अफरातफरी का माहौल है थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही की गई है।
