धारा लक्ष्य समाचार
बिहारीगढ।
किसी बडी अनहोनी की बाट जोह रहा है विधुत विभाग
गणेशपुर मे 209 नम्बर नलकूप की बिजली लाइन के तार काफी नीचे लटक रहे। तार लटके रहने के कारण खेत मे पहले भी लग चुकी है आग।
क्षेत्र के गाँव गणेशपुर का एक किसान विधुत विभाग की अनदेखी से बहुत परेशान हैं पीड़ित किसान अनुज कुमार ने बताया कि दून कॉलेज सुन्दरपुर के सामने उसके खेत के उपर से 209 नम्बर सरकारी नलकूप गणेशपुर की बिजली की लाइन गुजर रही है जिससे उसे खेती करने मे बडी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बिजली के तार टूटकर उसके खेत मे गिर जाने से 20 कुन्तल भूसा जल कर राख हो गया है। दमकल की गाडी ने मौके पर जाकर भूसे में लगी आग को बुझाया। इस दौरान तीन बार 1912 पर शिकायत के बावजूद भी फतेहपुर विधुत विभाग के जेई को घटना की सूचना दी गई।
लेकिन हेरा फेरी के चक्कर मे कोई काम नही हो पाया। परेशान किसान अनुज कुमार दहशत के चलते खेत की जुताई और बुआई भी नही कर पा रहा। उसको डर हैं कि ना जाने किस समय उसके साथ कोई अप्रिय दुर्घटना घट जायें।
