Barabanki News:मनाया गया मां छिन्नमस्ता प्राकट्य दिवस

बाराबंकी : हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मां छिन्नमस्ता की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष यह जयंती 11 मई को मनाई गई। देवी छिन्नमस्ता, मां पार्वती का एक अत्यंत उग्र और रौद्र रूप मानी जाती हैं।

ये दस महाविद्याओं में छठवें स्थान पर हैं और तांत्रिक साधना में इनका बहुत महत्व है। मां का यह रूप भले ही देखने में भीषण हो, लेकिन इसके पीछे भी जगत कल्याण की भावना ही छिपी है।

जनपद बाराबंकी में हर वर्ष की भांति इस बार भी मुंडकटी माता मंदिर कानूनगोयान में माँ छिन्नमस्ता प्रगट दिवस आयोजित हुआ । जिसमें सभी भक्तों ने परिवार सहित माता रानी से आर्शीवाद लिया और उनकी दिव्य झांकी के दर्शन किया ,

माता की 108 परिक्रमा एवं बाधा निवारण यज्ञ में सम्मिलित हुए ,इस अवसर पर भजन का आयोजन हुआ और प्रसाद वितरण हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित वीरेन्द्र व्यास शास्त्री एवं पं० राजीव कुमार मिश्रा जी और सभी भक्तगण शामिल हुए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts