बाराबंकी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राष्ट्रीय आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान था और आज भी है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि, शांति से बड़ा कोई युद्ध नहीं होता है शांति युद्ध का ही एक प्रकार है।
यह बात हम लोगों को हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सिखाई है, आर डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मेलन को पार्टी के सचिव बृजमोहन वर्मा ने संबोधित करते हुए किसानों और मजदूरों की दुर्दशा की विस्तृत चर्चा की, वही पर पार्टी के राज्य परिषद प्रवीण कुमार ने कहा कि आम आदमी इस सरकार से पीड़ित हैं की वह ना अपने बच्चों को पढ़ा सकता है, ना ही अपना इलाज करा सकता है, और ना ही रोजगार युक्त हो सकता है,।

यह सरकार कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों की सरकार है। पार्टी सम्मेलन का आरंभ झंडारोहण के साथ हुआ झंडारोहण विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चंद्र वर्मा ने किया पूरे कार्यक्रम का संचालन किसान सभाके जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किया सम्मेलन के मुख्य आयोजन कर्ता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष शिव दर्शन वर्मा है।
सम्मेलन में शामिल पार्टी के मुख्य सदस्य अमर सिंह, चंदन पुरवा, मुनेश्वर प्रसाद, अमर सिंह, गुड्डू, प्रेमचंद वर्मा ,विनोद यादव, दीपक शर्मा, दीपक वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
