Shamli news: व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी मिलने से हड़कंप

 धारा लक्ष्य समाचार शामली

शामली। सोमवार सवेरे दुकान खुलते ही व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया। बदमाशें द्वारा व्यापारी को 20 लाख रूपये की रंगदारी न दिए जाने पर व्यापारी सहित बच्चों की हत्या करने की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही व्यापारी नेता मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों द्वारा दुकान में डाली गई चिटठी को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला ब्रहमणान निवासी सुमित बंसल सोमवार सवेरे करीब 9 बजे शहर के फव्वारा चौक स्थित प्रिया मोबाईल की दुकान को खोलने के लिए पहुंचे। दुकान खुलते ही सुमित बंसल को एक कम्प्यूटर से लिखी रंगदारी की चिटठी प्राप्त हुई। जिसमें बदमाशों द्वारा 20 लख रुपए की रंगदारी मांगी गई है।

साथ ही रंगदारी के चिट्ठी में बदमाशों ने थानाभवन में करोडों की जमीन खरीदने, एक अन्य प्लॉट खरीदने और कैराना में बहुत मोटी कमाई करने जैसी बातों को दर्शाया है। यही नही बदमाशों ने चिटठी में रोजाना कैराना से शामली आने की भी बात लिखी है। कहा कि अगर हमारी बात नही मानी और पुलिस के पास गया तो तुझे कोई बचा नही पायेगा। बच्चों की जिंदगी प्यारी है तो रकम का इंतजाम कर ले। बदमाशों ने रंगदारी कैसे लेनी है।

इसके लिए अगली चिटठी का इंतजार करने की बात कही है। पुलिस को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी मिलने की सूचना से वही पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर शामली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रंगदारी की चिट्ठी को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। व्यापारी सुमित बंसल के भाई दीपक बंसल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts