धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी। वारसी इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी श शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और भौतिक प्रगति पर चर्चा की गई और आगामी सत्र की योजनाओं पर विचार किया गया।

जिलाधिकारी ने छात्रों की संख्या बढ़ाने और गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षण पद्धति को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानाचार्य को विद्यालय के अनुशासन के लिए आवश्यक कदम उठाने और अध्यापकों की जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में रिक्त पदों पर योग्य शिक्षकों की भर्ती और विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कार्य करने का निर्णय लिया गया। प्रबंध समिति के सदस्यों ने विद्यालय के समग्र विकास के लिए अपने सुझाव साझा किए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, जॉइंट मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
