बाराबंकी: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई देवा की अति आवश्यक बैठक प्राथमिक विद्यालय सरैया विकास खंड देवा के प्रांगण में संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे ऑनलाइन एन ओ सी निर्गत किया जाना, जीपीएफ कटौती वाले शिक्षकों की विगत कई वर्ष से लेखा पर्ची का निर्गत न होना, जिन शिक्षकों का इनीशियल कैडर सही है ।
उनका चयन वेतनमान आदेश जनपद स्तर से निर्गत किया जाने, प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन भुगतान किए जाने समेत अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने समस्त बिंदुओं पर वार्ता कर शीघ्र ही निस्तारण कराने को आश्वस्त किया। बैठक में सर समिति से प्राथमिक विद्यालय सरैया में पधाराध्यापक पत्र कार्यरत अंजना मिश्रा को उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य कुसुम लता ने अंजना मिश्रा को मनोरंजन पत्र प्रदान किया। अंजना मिश्रा ने सदैव शिक्षा एवं शिक्षक हित में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को प्रत्येक स्तर पर उजागर करने की बात कही। जिला कार्यकारिणी सदस्य कुसुमलता ने संगठन के उद्देश्य एवं सक्रियता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सौरभ वर्मा, जिला आई टी सेल प्रभारी सचिन वर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी शिवम श्रीवास्तव, प्रिया वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, कंचन गुप्ता, रूचि चतुर्वेदी, सूर्या त्रिपाठी, पूजा श्रीवास्तव, अनुपम सिंह, प्रीति मिश्रा, अनुपमा पांडेय, ज्योति गुप्ता सहित अनेक शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
