धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। नगर पंचायत देवाँ में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जन चौपाल के माध्यम से क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान नागरिकों ने जल निकासी, सड़क मरम्मत, राशन वितरण, पेंशन भुगतान, आवास योजना, साफ-सफाई व्यवस्था आदि से संबंधित शिकायतें और सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखे।
जिलाधिकारी ने आवास उपलब्ध कराने, आयुष्मान कार्ड बनाने, राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने, अतिक्रमण हटाने, सड़कों की मरम्मत कराने और साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी देवाँ में 24 घंटे आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन चौपाल का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट, नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
