Barabanki News: लोक अदालत की सफलता की  डॉक्यूमेंट्री का हुआ प्रदर्शन

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी के जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के उपलक्ष्य में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर बधाई दी और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक वादों के निस्तारण के निर्देश दिए।

बैठक में एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया, जिसमें लोक अदालत के महत्व और वादों के निस्तारण की न्यायिक प्रक्रिया को दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आमजनमानस में न्यायपालिका के प्रति विश्वास मजबूत करने और लोगों को लोक अदालत में अपने वादों का निपटान कराने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया है।

जनपद न्यायाधीश ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को अधिक से अधिक प्रसारित करने और लोक अदालत के महत्व को जनता तक पहुंचाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर विभिन्न न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts