धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी। मसौली ब्लॉक में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन द्वारा एक शैक्षिक संगोष्ठी और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया और शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
– *शिक्षकों का सम्मान:* सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

– *शिक्षा की गुणवत्ता:* सदस्य जिला पंचायत राम सिंह भुल्लन वर्मा ने कहा कि शिक्षकों के सहयोग से ब्लॉक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
– *निपुण भारत मिशन:* एसआरजी अवधेश पाण्डेय ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हुए आकलन में जनपदीय रैंकिंग में ब्लॉक मसौली को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
– *शिक्षकों की समस्याएं:* जिलाध्यक्ष यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन बाराबंकी अशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं के प्रति जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
