Barabanki News: अभिषेक श्रीवास्तव पर थे कई गंभीर आरोप, शिकायत पर हुई थी जांच

कैनरा बैंक कर्मचारी के ट्रांसफर पर ग्राहकों ने मनायी खुशी

बाराबंकी । केनरा बैंक की शाखा त्रिलोकपुर में सेकेंड आफिसर के पद पर कार्यरत अभिषेक श्रीवास्तव का ट्रांसफर होने से ग्राहकों ने खुशी प्रकट की है। महिला ग्राम प्रधान रामरानी गुप्ता ने बताया कि बैंक आने वाली सुंदर महिलाओं छात्राओं पर बुरी नजर रखता है।

इसकी हरकतों की कई शिकायतें मिली है। जिसको लेकर पंजीकृत डाक से बड़े अफसरों को शिकायत भेजी गई थी। पूर्व प्रधान बाबू हलवाई ने बताया कि अभिषेक श्रीवास्तव बतौर सेकेंड ऑफिसर बैंक की त्रिलोकपुर शाखा को अपने अभद्र व्यवहार से गर्त में पहुचा दिया।

बताया कि बैंक आने वाले वृद्ध विधवा विकलांग ग्राहकों से बदसलूकी करना इसके व्यवहार का हिस्सा है। जनप्रतिनिधियों तक अपमानित करने की घटनाएं हुई। इसी तरह राजेश सदरूददीन जियाउद्दीन गुफरान समेत कई लोगो ने बताया कि एक छोटे से काम केवाईसी जमा निकासी के लिए यह कर्मचारी चेहरा देखकर काम को तरजीह देता है।

अगर कोई बड़ा कस्टमर आता है तो पहले से लाइन में लगे वृद्ध विकलांग का काम पीछे छोड़ दिया जाता है। बीते महीनों शाखा विवाद का अड्डा बन कर रह गयी। हर रोज कस्टमर से झगड़ा करना आम हो गया।

इस कर्मचारी की ऊँचगी पकड़ की वजह से शाखा प्रबंधक तक खामोश रहना मजबूरी थी। यही नही महिलाओं ने बताया कि पोशाक देखकर इस कर्मचारी का लहजा बदल जाता है। खुद को ऊपर तक पकड़ होने का दावा करने वाले अभिषेक श्रीवास्तव का ट्रांसफर होने की सूचना गांव में पहुची तो ग्रामीणों ने खुशी प्रकट की कहा ऐसे लोगो पर बैंक बड़ी कार्यवाही तय करे।

महिला प्रधान रामरानी समेत कई ग्राहकों ने बताया कि अगर ऐसा नही होता तो मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रसाशनिक जांच कर कर पीड़ित छताराओ महिलाओं ग्राहकों के बयान दर्ज कराकर मुकदमा दर्ज करवाने की पैरवी की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts