Barabanki News: 15 मई 1947 लखनऊ राजधानी व बाराबंकी के बीच चली थी रोडवेज बस

धूमधाम से मनाया सेवा की 79वीं वर्षगांठ

बाराबंकी। नगर के सिविल लाइन में स्थित बस स्टेशन परिसर में परिवहन निगम कर्मियों द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुश्री जमीला खातून की अध्यक्षता एवं ‌महंत बी पी दास की गरिमामयी उपस्थिति में वक्ताओं ने अपना इतिहास साझा किया।

बताया कि परिवहन निगम की प्रथम बस का संचालन 15 मई1947 को लखनऊ बाराबंकी के मध्य हुआ था। बाराबंकी बस स्टेशन परिवहन निगम की गौरवशाली विरासत है। ऐतिहासिक वर्षगांठ सेवा का 79 वर्ष का सफर 15 मई1947 यादों के साथ भविष्य की ओर सभी यात्रियों महानुभावों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन परिवहन निगम बाराबंकी परिवार आज पुराने बस स्टेशन पर वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व केंद्र प्रभारी सुशील कुमार शर्मा केंद्र प्रभारी ए. के अवस्थी, लाल बहादुर श्रीवास्तव पुराना बस स्टेशन सर्वेश कुमार व्यवस्था प्रभारी, संगठन के अध्यक्ष तनवीर सिद्दीकी मंत्री वीरेंद्र कुमार वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन सहायक क्षेत्र प्रबंधक बाराबंकी डिपो के निर्देशन में हुआ।

केंद्र प्रभारी श्री अवस्थी ने बताया कि सन 1974 में बाराबंकी डिपो का संचलन हुआ जो आज गांव-गांव तक सुलभ सेवा प्रदान कर रहा है

दिलों में घर कर बैठा है डर

बाराबंकी डिपो पुराना भवन पर आज से कोई 5 वर्ष पर्व

शनि की स्याह दृष्टि पड़ी थी। तब से आज तक परिवहन निगम के कर्मी उसे भाई से मुक्त नहीं हो पाए। यह भाई है डिपो भवन खाली करने का। सनी रूपी भूमिया व भ्रष्ट नौकरशाह ने गठबंधन जब भी अपने मन माफिक वातावरण पाता हाथ पैर मारना शुरू कर देता है।

कहते हैं यह गठबंधन सारी हदें पार कर दीपू भवन कब्जियाना चाह रहा है। यही वह डर है जो लोगों के दिलों में आज भी मेहमान बना बैठा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts