विकास कार्यों का निरीक्षण करते डीसी मनरेगा बृजेश त्रिपाठी ।
सतरिख, बाराबंकी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। डीसी मनरेगा बृजेश त्रिपाठी ने हरख ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने मानपुर, गाल्हामऊ, बोजा, जैनाबाद, टेरा और भगवानपुर में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
डीसी ने अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कार्यस्थलों पर साफ-सफाई, श्रमिकों की उपस्थिति और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। बोजा

कार्यस्थल पर सिलापट न होने पर जताई नाराजगी
खेल मैदान में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए। श्रमिकों को समय पर भुगतान करने और विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया गया। डीसी ने श्रमिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं।
कार्यस्थलों पर एस्टीमेट सिलापट नहीं मिलने पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान बीडीओ हरख प्रीति वर्मा, पंचायत सचिव आकाश पटेल, अवनीश तिवारी, अटल बिहारी मिश्रा, बीना सिंह, तकनीकी सहायक आफताब आलम और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
