धारा लक्ष्य समाचार रामकुमार गौतम
सहारनपुर। बिहारीगढ़ कस्बे में बुग्गावाला रोड स्थित मलिक मोबाइल केयर सेंटर में आज सुबह 5:00 बजे शॉर्ट सर्किट भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखे मोबाइल फोन, उपकरण और मशीनें पूरी तरह जलकर राख हो गए। अनुमान के अनुसार दुकान मालिक को लगभग 8 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है।

मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर से सटर काटकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था।
दुकान के मालिक मलिक इस भारी नुकसान से बेहद चिंतित और आहत हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
