रालोद के सदस्यता अभियान से पार्टी को मिलेगी नई ऊर्जा: चौ नीरपाल
कांधला ब्लॉक के गांव भारसी में खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, जिला पंचायत सदस्य अरविंद पंवार के आवास पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री चौ नीरपाल सिंह ने पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है,
इससे कार्यकर्ताओं में नया जोश और नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी ने दिया है।जिसके तहत गांव गांव जाकर सदस्य बनाए जा रहे हैं।
प्रदेश महासचिव अरविंद पंवार ने कहा कि हम सब चरणसिंह वादी है। चौधरी चरण सिंह की विचार धारा को लेकर गांव गांव जा रहे हैं। चौधरी साहब के अनुयायियों को एकत्रित कर रहे हैं।

वरिष्ठ नेता डॉ साहब सिंह ने कहा कि आप सभी को तन, मन,धन से पार्टी के लिए समर्पित होना पड़ेगा।तभी हम 2027 फतेह करेंगे।
इस दौरान खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शामली विनोद प्रधान, जयकुमार जावला,गौतम पवार,विनोद नाला,महेंद्र सिंह,पप्पू पंवार,जगपाल बाबा,बाबूराम, चौ चौहर सिंह,परमेंद्र भाभीषा,यशपाल सिंह विजेंद्र प्रधान प्रदेश महासचिव आदि उपस्थित रहे।
