रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया
धारा लक्ष्य समाचार शामली
मनोज चौधरी ब्यूरो चीफ शामली
शामली। एसओजी टीम व शहर कोतवाली पुलिस की सुयंक्त कार्यवाही में मोबाईल व्यापारी को चिटठी भेजकर 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पकडा गया बदमाश 25 हजार रूपये का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी की बाईक बरामद की गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला ब्राहमणान निवासी दीपक बंसल व सुमित बंसल पुत्रगण स्व अरूण कुमार बंसल की फव्वारा चौक स्थित प्रिया मोबाईल की दुकान पर गत 12 मई को बदमाशों को रंगदारी की चिटठी भेजकर 20 लाख रूपये की मांग की थी।
यही नही 15 मई को एक बार फिर बदमाश ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस को रंगदारी की चिटठी भेजकर खुद को कुर्बान गैंग का सदस्य बताते हुए कहा था कि मै महताब हूँ और जल्दी 20 लाख की रंगदारी न देने पर बच्चों और व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के अनावरण के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन कर जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया था।

रविवार को एसओजी टीम व शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए व्यापारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को मेरठ रोड स्थित लिसाढ के जंगल से मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया।
25 हजार रुपये के ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश्स महताब पुत्र अब्बास निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर के पैर में गोली लगी है। पकडे गए बदमाश के पास से एक तमंचा मय 2 खोखा व 3 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक बाईक बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश को सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार पकडा गया अभियुक्त महताब थाना थानाभवन का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा कुर्बान गैंग का सक्रिय सदस्य है।
