धारा लक्ष्य समाचार
बेहट। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान तीन मोटरसाईकिल चोरो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके पास से चोरी हुई मोटरसाईकिल के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए पुलिस ने पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह ने मुखबिर कि सूचना पर गश्त के दौरान गांव कलसिया नहर के पुल के पास से गौरव पुत्र किरनपाल, सुरेश कुमार पुत्र चंद्रभान निवासीगण ग्राम दाऊदपुरा अंकित पुत्र पलटूराम निवासी ग्राम घानाखंडी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनकी निशांदेही पर चोरी हुई मोटरसाईकिल के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए है। पुलिस ने पकडे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
