पुलिस की सख्ती का नहीं दिखा असर, तीन दिन बाद तोता टाण्डा में फिर अवैध खनन शुरू

धारा लक्ष्य समाचार
रामकुमार गौतम
बिहारीगढ़।
जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए तहसील प्रशासन सहित सभी थाना प्रभारियों को कड़ी हिदायत दे रखी है लेकिन बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी छिपे अवैध खनन का धंधा जारी है। थाना क्षेत्र स्थित तोता टाण्डा गांव के समीप एक खेत की आवासीय प्लाटिंग करने के लिए सड़के बनाई जा रही है। इन सड़कों पर तीन दिन पहले मिट्टी डालकर वापस लौट रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने पकड़ लिया था।
जो अगले ही दिन पुलिस ने छोड़ भी दिया था। पुलिस की इस सख्ती का जरा सा भी असर खनन माफिया पर नहीं पड़ा नतीजतन बीती रात ट्रैक्टर ट्रालियों से फिर जमकर अवैध खनन का ढुलान शुरू कर दिया है। थाना पुलिस रात्रि गश्त का दावा करती है, लेकिन पूरी रात किसके संरक्षण में ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध खनन हुआ यह सवाल लोगों की जुबान पर है।
