धारा लक्ष्य समाचार
धीर सिंह
सहारनपुर।
चकहरेटी में महाराजा भागीरथ जयंती धूमधाम से मनाई गई। हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
आज रविवार को जनता रोड चकहरेटी में सर्व समाज के द्वारा महाराजा भागीरथ जयंती मनाई गई। पंडित विकास शर्मा द्वारा हवन यज्ञ कराया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के मेरठ प्रांत महामंत्री बृजेश राणा, भारतीय जनरक्षक आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेंद्र सैनी ने हवन पूजन में आहुतियां देकर देश ओर समाज की उन्नति और खुशहाली की कामना की।व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा व पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार ने कहा कि महाराजा भागीरथ ने स्वर्ग से मां गंगा को धरती पर लाकर जन मानस व सृष्टि का कल्याण किया। सभी को अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना महापुरुषों के आशीर्वाद के जीवन को सफल नहीं बनाया जा सकता है। बाद में भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें वहां मौजूद लोगों व राहगीरों को भंडारा वितरण किया गया।

इस अवसर पर विकास सैनी रजनीश सैनी, पंकज सैनी, राजकुमार सैनी, दिलीप कश्यप, रवि कश्यप, अक्षय प्रजापति, राजेश सैनी, हरि सिंह सैनी, दुलीचंद सैनी, सुमित सैनी, राकेश सैनी ,महेंद्र सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
