बिजली के झटके देकर किया अमानवीय व्यवहार
बाराबंकी। चोरी के शक में नाबालिग को तालिबानी सजा, बिजली के झटके देने का आरोप, खबर यूपी के बाराबंकी से है जहां एक नाबिलग को चोरी के शक में पूछताछ करने के बहाने उसे पीटा गया यही नहीं नाबालिग के पिता का आरोप है।
कि उसके पुत्र को बिजली के झटके देकर प्रताड़ित भी किया गया और बर्बरता पूर्वक पिटाई भी की गई है, जिसके निशान उसके बेटे के शरीर पर पड़ गए है, जिसको लेकर पीड़ित के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है।
मामला बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ला का है, जहां चरन भारती का आरोप है कि मोहल्ले के ही रहने वाले आकाश, श्याम और विकास ने उनके बेटे को अपने घर बुलाया जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी, यही नहीं बार बार विपक्षी उसके बेटे पर चोरी को कबूलने का दबाव भी बनाते रहे, ।

लड़के के मना करने पर विपक्षियों ने बिजली का झटका देकर मासूम को प्रताड़ित किया है, नाबालिग के शरीर पर दबंगो की बर्बरता साफ साफ देखी जा सकती है, जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है। इस मामले में नाबालिग ने अपना एक वीडियो बयान भी दिया है जिसमें वह विपक्षियों पर आरोप भी लगा रहा, ।
पीड़ित के पिता ने बच्चे को घर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज और उसके शरीर पर चोटों के निशान का वीडियो भी पुलिस को मय प्रार्थनापत्र सौंपा है, इस मामले को लेकर सिटी चौकी इंचार्ज संजीव प्रकाश ने कहा कि प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ है, वही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर का कहना है कि मामले का संज्ञान लिया गया है, न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।
वही इस घटना से पीड़ित के परिवार में डर व दहशत कायम है, विपक्षी लोग किसी भी समय घटना की पुनरावृत्ति कर सकते है, ऐसे में उन्हें कठोर दंड से दण्डित किया जाना बहुत आवश्यक है, अगर पुलिस ने ठोस करवाई नहीं किया तो विपक्षी जन के हौसले बढ़ सकते है, अब देखना यह है कि पुलिस गरीब के साथ न्याय करती है या दबंगो को खुली हवा में छोड़ देगी यह तो आने वाला वक्त बतायेगा।
