Barabanki News: देर रात अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, आधा दर्जन लोग ट्रामा सेंटर रेफर

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज लाया गया जहां गंभीर हालत में आधा दर्जन लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक लोनी कटराथाना क्षेत्र के पहली घटना गंगापुर गांव के निकट हुई है जहां मौलाबाद निवासी अमृतलाल पुत्र परशुराम, राम सुचित पुत्र कैलाश व रिंकू पुत्र गजराज बाइक से निमंत्रण से वापस घर लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन का शिकार हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

वहीं दूसरी घटना बुढनापुर गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई है। लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही एक कार असंतुलित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए एक्सप्रेसवे के नीचे जा गिरी, कार सवार समीर पुत्र इसरार गाबा डीहा जनपद सुलतानपुर तो वही बाइक सवार दशरथ पुत्र रामनारायण रामावती पत्नी रामकुमार रसूलपुर निवासी आशिक अली गोसाईगंज लखनऊ निवासी बताए गए हैं।

यह सभी लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है जिसमें कई लोग गंभीर बताई गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जहां शुरू कर दी है घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है सभी लोग मौके पर पहुंच भी गए हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts