धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के साथ देवा रोड स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग (ई0सी0आई0) की गाइड लाइन के अनुरुप गोडाउन का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम, वीवीपैट स्ट्रांगरूम और सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम देखा और आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर नोडल अधिकारी ईवीएम एवं वीवीपैट संजय कुमार विश्वास, वेयर हाउस इंचार्ज/ चकबन्दी अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, आदित्य नारायण झां सहायक चकबंदी अधिकारी व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडेय सहित जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
